बिन फुरसत की दौड़ भाग में,
कुछ दिल से भी काम लें,
आओ ज़रा इक जाल बिछा कर..
लम्हों को हम थाम लें..
रात के झिलमिल सन्नाटे में,
दिन की बातों का शोर न हो..
जलती हो जो राग द्वेष में,
ऐसी सुलगी भोर न हो..
मीठी यादें याद करें..
और कुछ अपनों के नाम लें..
आओ ज़रा इक जाल बिछा कर,
लम्हों को हम थाम लें..
--
शब्दों में व्यक्त नहीं कर सकती कि कितनी खुशी हुई आप सब कि टिप्पणियाँ पढ़ कर।
एक अरसे से लिख रही हूँ, कुछ ग्यारह साल से संग्रह भी किया है अपनी रचनाओं का, परन्तु, कभी भी इस तरह दूसरे कवियों के विचार नहीं सुने अपनी कविता के ऊपर।
निश्चय ही यह एक नई शुरुआत है।
आप सब से अनुरोध है, आगे भी इसी प्रकार मेरे लेखन को प्रोत्साहित करते रहें।
--
मैं एक छायाचित्रकार डिजिटल कलाकार भी हूँ
आप चाहें तोह flickr पर मेरा काम देख सकते हैं
खासकर मेरे चित्र और कविता संमिश्रित प्रयोग :- When I let the
समय समय पर अपनी कविताएँ, इसी चिट्ठे पर प्रकाशित करती रहूंगी।
साभार,
रुचिरा परिहार
6 टिप्पणियां:
रुचिरा..
बहुत बढ़िया कविता लिखी आपने।
हिन्दी चिट्ठा जगत में आपका हार्दिक स्वागत है, आप हिन्दी में बढ़िया लिखें और खूब लिखें यही उम्मीद है।
एक अनुरोध है कृपया यह वर्ड वेरिफिकेशन हटा दें,तो बढ़िया होगा यह टिप्पणी करते समय बड़ा परेशान करता है।
तकनीकी सहायता के लिये कहें..
॥दस्तक॥
तकनीकी दस्तक
गीतों की महफिल
बेहतर कविता के लिये आभार । स्वागत हिन्दी ब्लाग दुनियां में ।
आरंभ
कभी रुका हो इस दुनिया में
ऐसा कोई काल नहीं
रोक सके जो कोई लम्हा
ऐसा कोई जाल नहीं
अचानक दिखा है
बहुत अच्छा लिखा है
अपने मन के भावों को आपने बहुत ही सहज रूप में पाठकों के समक्ष उतार दिया है। बधाई।
सुन्दर गीत
sundar
एक टिप्पणी भेजें